टमाटर खाने के 5 फायदे-5 benifit of tamato

क्या आप जानते है टमाटर खाने के फायदे अगर नही जानते तो अभी जाने।


लाल टमाटर देखने में जितना सुंदर होता है, खाने के स्वाद को बढ़ाने में भी उतना ही असरदार होता है। लेकिन टमाटर खाने फायदे भी बहुत है, सेहत और खूबसूरती के लिए यह प्रकार्ति का एक अनमोल खज़ाना हैं  जानिए टमाटर खाने के और फायदे।



टमाटर के पोषण तत्त्व :- 


अगर पोषक तत्‍वों की दृष्‍टि से देखे तो टमाटर बहुत खास हैं। टमाटर मे विटामिन ए और सी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ टमाटर में अल्‍फा-लिपोइक एसिड भी काफी मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे शरीर में ब्‍लड शुगर को नियंत्रित रखने में सहायता करता है और टमाटर अपने इन्हें गुण के कारण यह हमें डायबिटीज होने से भी बचाता है।



टमाटर खाने से कैंसर से बचाव :- 


बाजार में बिकने वाले ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के बारे में आप सुनते रहते ही होंगे कि इन प्रोडक्ट मे टमाटर का लीकोपीन मौजूद है। टमाटरों का यह गुण आपको सूर्य की हानिकारण यूवी किरणों के प्रभाव से बचाता है, जिससे आपकी त्‍वचा आसानी से झुलसती नहीं है। इसके अलावा टमाटर में एंटी ऑक्‍सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो आपको समय से पहले बूढ़ा नहीं दिखने देते। आज ही टमाटर का उपयोग करे 




टमाटर खाने से हृदय का बचाव :-


 कियोंकि टमाटर में फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी से भरपूर होता है इसलिए यह आपके दिल का खयाल भी रखता है । पोटेशियम की अधिक मात्रा के लिए हमें इसका सेवन सलाद के रूप मे करना चाहिए। एक शोध में पाया गया कि प्रतिदिन तकरीबन 4039 एमजी पोटेशियम का सेवन हृदय रोगों के खतरे को लगभग 49% कम कर देता है। टमाटर में लीकोपीन भी भरपूर मात्रा में हमको प्राप्त होता है, जो हृदय के लिए बेहद लाभदायक होता है। इसके अलावा टमाटर में पाए जाना वाला पोटेशियम किडनी में होने वाली पथरी की भी रोकथाम करता है। 

 टमाटर का गर्भावस्‍था में लाभ :-


 पोषक तत्‍वों से भरपूर टमाटर गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैं। एक स्‍वस्‍थ शिशु के लिए गर्भवती महिला को बहुत अधिक मात्रा में पोषक तत्‍वों और विटामिन्‍स की आवश्‍यकता होती है, विटामिन सी मां और बच्‍चें दोनों को स्‍वस्‍थ रखने का कार्य करता है, जो टमाटर में बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। 

टमाटर खाने से त्‍वचा पर जादुई असर :-

 बाजार में बिकने वाले ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के बारे में आप सुनते रहते ही होंगे कि इन प्रोडक्ट मे टमाटर का लीकोपीन मौजूद है। टमाटरों का यह गुण आपको सूर्य की हानिकारण यूवी किरणों के प्रभाव से बचाता है, जिससे आपकी त्‍वचा आसानी से झुलसती नहीं है। इसके अलावा टमाटर में एंटी ऑक्‍सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो आपको समय से पहले बूढ़ा नहीं दिखने देते। आज ही टमाटर का उपयोग करे 


Please share करे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post