Combiflam MS Cream 30gm information | uses | side-effect in hindi

 कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm की जानकारी(Combiflam MS Cream 30gm Information) :-

कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm एक दर्द निवारक क्रीम  है जिसका उपयोग मुख्य रूप से जोड़ो के दर्द में राहत के लिए किया जाता है।इसका उपयोग मामूली जोड़ या मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। मस्कुलोस्केलेटल दर्द मांसपेशियों, स्नायुबंधन, हड्डियों, टेंडन और नसों में दर्द आदि।  पीठ दर्द होना,कमर दर्द, कन्धों में दर्द होना, घुटनों में दर्द होना, या गठिया रोग से होने वाले दर्द में भी इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 



कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm मिश्रण (Combiflam MS Cream 30gm Combination) :- 

कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm में  कपूर, मेन्थॉल और मिथाइल सैलिसिलेट युक्त एक मिश्रण दवा है। कपूर जो एक हल्का दर्द निवारक है जो दर्द से राहत देता है। इसमें मिथाइल सैलिसिलेट और मेन्थॉल सामयिक एनाल्जेसिक हैं। जो शुरुआत में त्वचा को ठंडा करते है। उसके बाद गर्म करके काम करते हैं। यह क्रिया बिगड़े रक्त परिसंचरण में सुधार करने में मदद करती है और दर्द से राहत प्रदान करती है। डॉक्टर के कहे अनुसार कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm को आप ले सकते हो।



कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm की उपयोग विधि (Combiflam MS Cream 30gm How to use) :-

 COMBIFLAM MS CREAM 30gm त्वचा की सतह पर उपयोग करने के लिए  है। कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm साफ रुई में थोड़ा सा लेकर दर्द प्रभावित क्षेत्र पर लगाना चाहिए। कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm को लगाने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धो लें। उसके बाद ही दर्द प्रभावित जगह पर इसका उपयोग करे इसका उपयोग करने से पहले कम से कम 1 घंटे बाद या 30 मिनट पहले स्नान बिलकुल भी ना करे।

कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm का उपयोग कौन कर सकता हैं। (Who can use Combiflam MS Cream 30gm):-

12 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले लोग कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम का उपयोग कर सकते है।

mouth ulcer (मुँह के छाले) home remedies


कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm के दुष्प्रभाव (Side effects of Combiflam MS Cream 30gm):-

आपको त्वचा में चकत्ते, लालिमा, खुजली, जलन का अनुभव हो सकता हैं। कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm यह दुष्प्रभाव धीरे-धीरे समय के साथ ख़त्म हो जाते हैं। यदि यह दुष्प्रभाव लगातार बने रहते हैं, तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।


जरूरी सलाह (Important advice):-

कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm  केवल बाहरी उपयोग के लिए है। कोम्बिफ्लैम एमएस क्रीम 30gm आँखों पर तथा आंखों के पास वाली जगहों पर इसका उपयोग कभी भी गलती से भी ना करे । अगर आपकी त्वचा पर घाव हो, या कोई चोट हो तो उस पर भी इसका उपयोग न करें । गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओ को अगर इस दवा से एलर्जी है या कोई अन्य दवा ले रही हैं तो अपने डॉक्टर को सूचित करें। डॉक्टर की सलाह के बिना शिशु या छोटे बच्चे पर कॉम्बिफ्लेम एमएस क्रीम 30gm का प्रयोग न करें। बच्चो की पहुँच से इसको हमेशा दूर रखें। 



इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी नेरमेडिसिन डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post