Aminocal Tablet Uses In Hindi | Nearmedicine

Aminocal Tablet Uses In Hindi




आज के समय में लोग भाग दौड़ करने के चक्कर में जिंदगी में अपने पोशाक  खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिसके वजह से उन्हें कुछ दिन बाद पोषण या जरूरी पोषक तत्वों (कैल्शियम, विटामिन डी इत्यादि) की कमी हो जाती है। इस तरह की समस्या को ठीक करना बेहद आवश्यक है क्योंकि इसके वजह से कई अन्य रोग हमारे शरीर को  घेर लेते हैं। Aminocal Tablet एक उत्तम आधुनिक दवा है जो पोषण से जुडी समस्याओ को जड़ से खात्मा करने में सहायक है। यह दवाई के सेवन से कमजोरी और कमजोर इम्युनिटी जैसी उत्पन्न समस्याए भी दूर होती है।


Aminocal Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।



विटामिन और खनिज से जुडी समस्याओ को हल करने के लिए Aminocal Tablet का उपयोग किया जाता है। यह और भी कई अन्य हड्डियों और कमजोरी से जुडी समस्यायों को ठीक करने में सहायक होता है। यह बहुत सारे आधुनिक घटकों से मिलकर बना है जिसमे विटामिन डी3, कैल्शियम, विटामिन C, पिरीडॉक्सीन इत्यादि शामिल है। यह दवाई मार्केट में आसानी से डॉक्टर के बिना पर्चे के भी मिल जाता है। हालांकि इसका उपयोग कभी भी डॉक्टर के सलाह के बिना नहीं करना चाहिए । कियोकी इसकी खुराक विभिन्न आयु वर्ग के लोगो के लिए अलग अलग हो सकते हैं। इसीलिए डॉक्टर से जांच करवाने के बाद इनकी सलाह अनुसार ही यह दवाई का सेवन करे ,


Aminocal Tablet – कार्य प्रक्रिया


यह एक पोषक पूरक दवा है जो कैल्शियम और विटामिन डी की कमी को पूरा करने में  उपयोगी होता है। Aminocal Tablet बहुत सारे आधुनिक तत्वों से मिलकर बना है जिसमे कैल्शियम, विटामिन डी 3, विटामिन C, विटामिन C, पिरीडॉक्सीन इत्यादि शामिल है। यह सभी तत्व अपने अपने गुणों के द्वारा रोगों को दूर करने में मदद करता है। इसमें पाए जाने वाले तत्वों के बारे में जानकारी नीचे दी गई है



Aminocal Tablet का सेवन:-

यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। Aminocal Tablet का सेवन हमेशा नियमित रूप से करे जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा। इस दवाई का उपयोग करने के दौरान बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना होता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है:-


इस दवाई का उपयोग हमेशा किसी डॉक्टर या फार्मासिस्ट के सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए।


इसे हमेशा शाम के समय भोजन के बाद दूध से ले।


दवाई के सेवन के समय डॉक्टर द्वारा बताई गई चीज़ो का विशेष ध्यान जरूर रखे।



Aminocal Tablet के लाभ (Benefits):-


यह दवाई का उपयोग करने से बहुत सारे लाभ होते हैं। यह हमारे शरीर में हुए जरूरी पोषण तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद करता है। Aminocal Tablet शरीर में जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स जैसे विटामिन डी3, कैल्शियम, विटामिन C इत्यादि की कमी पूरी करता है। यह सभी विटामिन हमारे हर शरीर के जरूरी कार्य में उपयोगी है। इस दवाई के और भी कई अन्य लाभ होता है जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है:-


यह दवा हमारे शरीर में हुए पोषण की कमी को दूर व पूरा करता है।


यह दवा हड्डियों को मजबूत करने का मुख्य कार्य करता है।


शरीर में हुए विटामिन डी की कमी को पूरा करता है।


हमारे शरीर रोगों से हुए कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है।


गर्भवती महिला या बुजुर्ग आदमी में हुए हड्डियों में दिक्कत को ठीक करने में मदद करता है



Aminocal Tablet का कुछ दुष्प्रभाव (Side Effects):-


इस दवाई का उपयोग करने पर वैसे तो कुछ मामूली दुष्प्रभाव होते हैं जो कि कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाता है। इस तरह के दुष्प्रभाव में आमतौर पर किसी डॉक्टर की जरूरत नही होती है। इस दवाई से होने वाले  दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है उसे जरूर पढ़े :-


उल्टी

कब्ज

मतली

पेट खराब



ऊपर लिखे दुष्प्रभाव हर किसी में देखने को नहीं मिलते है। अगर दवाई के सेवन से कोई गंभीर दुष्प्रभाव आपके शरीर में देखने को मिले तो बिना कोई देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।



Aminocal Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे:-

कभी कभी हम दवाई का उपयोग करते हैं लेकिन उसका लाभ हमे नही होता है जिसका मुख्य वजह यह है कि हम उस दवाई का उपयोग सही तरीके से नही कर रहे होते हैं। ऐसे में हम जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करे तब हमे उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे आपको उस दवाई का उचित लाभ होगा और उसके होने वाले दुष्प्रभाव से भी बच सकते हैं।


Aminocal Tablet दवाई का उपयोग करने से पहले नीचे दी गई बातों से को हमेशा ध्यान में रखे:-


अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इसका उपयोग ना करे।

गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह  ले।

अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तब इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताए।

अगर आप यह समस्या के लिए कोई अन्य दवाई का सेवन कर रहे है तो यह दवाई लेते वक़्त डॉक्टर को जरूर बताये।



Aminocal Tablet से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के उत्तर:-


Aminocal Tablet का सेवन क्यो किया जाता है?


यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से पोषण की कमी जैसे कैल्शियम, एवम मल्टी विटामिन विटामिन डी जैसी जरूरी तत्वों को पूरा करने के लिए किया जाता है।


क्या Aminocal Tablet का कोई दुष्प्रभाव भी होता है?


यह दवाई का उपयोग करने से कुछ मामूली दुष्प्रभाव होता है जो कि कुछ दिनों के निरंतर सेवन के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते हैं।


क्या Aminocal Tablet गर्भवती महिला के लिए एक सुरक्षित दवा है?


हमारी सलाह है। गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post