चमकी बुखार क्यों होता है क्या कारण है । Nearmedicine


चमकी बुखार क्यों होता है क्या कारण है 


चमकी बुखार हाने का कारण-

चमकी  बुखार होने का प्रमुख कारण कुपोषित बच्चों के द्वारा लीची का सेवन करना है। ऐसे बच्चे लीची का ज्यादा सेवन करते हैं, इसमें आधी पकी लीची का सेवन भी शामिल है। जो बच्चे घर आने के बाद अक्सर बिना खाना खाए ही सो जाते हैं। लीची में प्राकृतिक रूप से हाइपोग्लाइसिन ए एवं मिथाइल साइक्लोप्रोपाइल ग्लाइसिन टॉक्सिन पाया जाता है। आधिपकी लीची में ये टॉक्सिन अपेक्षाकृत काफी अधिक मात्रा में मौजूद रहते हैं। ये टॉक्सिन शरीर में बीटा ऑक्सीडेशन को रोक देते हैं और हाइपोग्लाइसीमिया (रक्त में ग्लूकोज का कम हो जाना) हो जाता है एवं रक्त में फैटी एसिड्स की मात्रा भी बढ़ जाती है। कियोंकि बच्चों के लिवर में ग्लूकोज स्टोरेज कम होता है, जिसकी वजह से पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज रक्त के द्वारा मस्तिष्क में नहीं पहुंच पाता और मस्तिष्क गंभीर रूप से प्रभावित हो जाता है। इस तरह की बीमारी का पता सबसे पहले वेस्टइंडीज में लीची की तरह दिखने वाले 'एकी' फल का सेवन करने से पता चला था।


चमकी बुखार के लक्षण-


ज्यादातर मामलों में चमकी बुखार के निम्न लक्षण देखने को मिले है


1. मिर्गी जैसे झटके आना (जिसकी वजह से ही इसका नाम चमकी बुखार पड़ा)
2. बेहोश हो जाना
3. सिर में बारबार हल्का या तेज दर्द होना
4. अचानक बुखार आना
5. पूरे शरीर में दर्द होना होना
6. जी मिचलाना तथा उल्टी होना
7. बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस होना और नींद आना
8. दिमाग का ठीक से काम न करना और उल्टी-सीधी बातें करना
9.  पीठ में तेज दर्द और कमजोरी

Causes of a sparkle fever-


The main reason for having a sparky fever is to take litchi by malnourished children. Such children consume litchi more, it also includes the use of half cooked litchi. Children who fall asleep without food often after coming home. Hypoglycein A and methyl cyclopropyl glycine toxin are found naturally in litchi. These toxins are relatively high in proprietary litchi. These toxins stop beta oxidation in the body and become hypoglycemia (reducing glucose in the blood) and increase the amount of fatty acids in the blood. Because the glucose storage is low in children's liver, due to which a sufficient amount of glucose does not reach the brain through the blood and the brain is severely affected. The diagnosis of this type of illness was first revealed by consuming 'Eki' fruit which looked like a leechi in the West Indies.



Symptoms of sparkle fever-



In most cases the following symptoms of spasmodic fever are found
1. Seizures like epilepsy (due to which it had a slight fever).
2. Fainting
3. Frequent or severe pain in the head
4. Sudden fever coming
5. Pain in the whole body
6. Breathing and vomiting
7. Feeling too tired and sleepy
8. Do not work properly on the brain and talk nauseously
9. Fast pain and weakness in the back


Previous Post Next Post