symptoms of Heart attack


Heart attack ke symptoms



दिल हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। जब तक आपका दिल धड़क रहा है, आप तभी तक जीवित हो दरअसल धड़कने के माध्यम से दिल शरीर के सभी अंगों तक खून को पंप करता है। इस खून में शरीर के अंगों को लिए पोषक तत्व और जीवन के लिए सबसे जरूरी अवयव 'ऑक्सीजन' होते हैं। अगर किसी अंग तक ये ऑक्सीजनयुक्त खून न पहुंच पाए, तो वो अंग काम करना बंद कर देता है। कई बार दिल तक खून पहुंचाने वाली धमनियों में समस्या उत्पन होने पर दिल की कोशिकाएं मरने लगती हैं। इसे ही हार्ट अटैक कहते हैं। हार्ट अटैक के अलावा भी तमाम तरह के हृदय रोग होते हैं। 




कोरोनरी आर्टरी होना

कोरोनरी आर्टरी डिजीज सबसे आम संकेत है एंजाइना या छाती में दर्द होना। एंजाइना को छाती में भारीपन, असामान्यता, दबाव, जलन, ऐंठन होना आदि रूप में पहचाना जा सकता है। कई बार इसे अपच या हार्टबर्न समझने की गलती भी हो जाती है। एंजाइना कंधे, बाहों, गर्दन, गला, जबड़े या पीठ में भी महसूस की जा सकती है। इस बीमारी के दूसरे लक्षण इस प्रकार हैं- छोटी-छोटी सांस आना, धड़कनों का तेज होना, कमजोरी या चक्कर आना, उल्टी आने का अहसास होना, ज्यादा पसीना आना आदि।
हार्ट अटैक के होने पर संकेत
हार्ट अटैक के दौरान व्यक्ति आधे घंटे तक या इससे ज्यादा समय तक सीने मे तेज़ दर्द रहता हैं और आराम करने या दवा खाने से आराम नहीं मिलता। लक्षणों की शुरुआत मामूली दर्द से होकर गंभीर दर्द तक पहुंच सकती है। कुछ लोगों में हार्ट अटैक का कोई लक्षण सामने नहीं आता, जिसे हम साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन या एमआई कहते हैं। ऐसा आमतौर पर उन मरीजों में होता है जो डायबीटीज से पीड़ित होते हैं।
हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर बिल्कुल देर न करें। फौरन आपातकालीन मदद लें, क्योंकि हार्ट अटैक में फौरन इलाज बेहद जरूरी है। इलाज जितनी जल्दी होगा, मरीज के पूरी तरह ठीक होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। हार्ट अटैक के कुछ सामान्य लक्षण भी है जो इस प्रकार है

सीने, बाहों, कुहनी या छाती की हड्डियों में असहजता, 

शरीर मे दबावभारीपन या दर्द का अहसास, 

असहजता का पीठ, जबड़े, गले और बाहों तक फैलना।

पेट भरा होने, अपच या हार्टबर्न का अहसास होना।

ज्यादा पसीना आना, उल्टी, मितली महसूस होना 

बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना, घबराहट होना तथा सांस का रुक-रुककर आना।

दिल की धड़कनों का अचानक तेज होना


हम आशा करते हैं हम आपके बेहतर जानकारी दे पाए

Please like and share

Previous Post Next Post