Itraconazole uses and side effect in hindi

क्या आप Itraconazole uses and side effect जानते हैं अगर नही तो नीचे जाने

Itraconazole का उपयोग फंगल इंफेक्शन (कवक संक्रमण) में किया जाता है इसका इस्तेमाल गुप्तांग, मुँह, त्वचा और शरीर के दूसरे हिस्सों जैसे कि हाथो की उंगलियों और पैर के नाखूनों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के उपचार में किया जाता है।




Itraconazole काम कैसे करता है -

Itraconazole फंगल (कवक) को उनके सुरक्षित आवरण बनाने से रोकते है और उनको नष्ट कर देता है।

इट्राकोनाजोल, मुख्य रूप से फंगस की शरीर में होने वाली विकासदर को रोकने का काम करता है। यह फंगस की कोशिका झिल्ली (एर्गोस्टेरोल) के एक आवश्यक घटक के विद्धि को रोकता है; इसके परिणामस्वरूप कोशिका की पारगम्यता बढ़ जाती है जिसकी वजह से फंगस (कवक) की कोशिका से कोशिका सामग्रियों का बहाव होने लगता है जिससे फंगस का विकास शरीर मे रुक जाता है।


Normal side effects of Itraconazole

  • लिवर एंजाइम में वृद्धि हो जाना
  • उबकाई आना,
  • दस्त हो जाना,
  • पेट में दर्द होना,
  • त्वचा पर लाल चकत्ते

जरूरी सलाह :-

अगर आपको हृदय रोग, लिवर रोग जैसी कोई परेशानी है, तो आपको Itraconazole देने की सलाह नहीं दी जाती है। कियोकि इसके गंभीर परिणाम हो सकते है।
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी itraconazole के उपयोग से बचना चाहिए ।

और जाने

फंगल इन्फेक्शन क्या होता है- fungal infection kya hota hai | nearmedicine


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post