Candid powder use and side effect in hindi

Candid powder uses and benefit

 Candid Powder एक एंटी-फंगल दवा है।  Candid Powder का use एंटी-फंगल इंफेक्‍शन बीमारी टिनिया कोर्पोरिस (त्वचा या स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन या रिंगवर्म), टिनिया क्रूरिस (यौन अंगों की त्वचा पर फंगल (कवक) इंफेक्शन, टिनिया पेडिस पैर की उंगलियों के बीच फंगल इंफेक्शन हो जाना, क्यूटेनिअस कैंडिडायसिस (त्वचा और नाखूनों में फंगल इंफेक्शन हो जाना, टिनिआ वर्सिकलर (त्वचा पर फीके रंग के धब्बे पड़ना और वजाईनल कैंडिडायसिस (वर्जाइना में यीस्ट इंफेक्शन) के इलाज में किया जाता है। इसका उपयोग केवल बाहरी अंगों के लिए किया जाता है और इसे डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार इस्तेमाल किया जाना चाहिए.







Normal side effect of Candid Powder :-

इस दवा के सबसे सामान्य साइड इफेक्ट में एप्लीकेशन साइट पर खुजली हो जाना, सूखापन, लालिमा आना और जलन होना शामिल हैं. ये आमतौर पर आत्म-सीमित होते हैं. गंभीर साइड इफ़ेक्ट बहुत ही कम मामलों मे होते हैं. अगर आपको कोई एलर्जी प्रतिक्रिया (चकत्ते, खुजली, सूजन, सांस की कमी, आदि) का अनुभव होता है आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.


  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं भी इसका इस्तेमाल कर सकती है।
  • दिल के मरीज भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • लिवर की समस्या से पीड़ित व्यक्ति भी इसका उपयोग कर सकते हैं।


और जाने

क्या आप Itraconazole uses and side effect जानते हैं


फंगल इन्फेक्शन क्या होता है- fungal infection kya hota hai | nearmedicine



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post