Remdesivir injection use and benefits in hindi

 

रेमडेसिविर एक लिक्विड इंजेक्शन दवा हैं। जो भारतीये चिकित्सक मानक द्वारा निर्धारित किया गया है जो आपको मेडिकल शॉप (स्टोर) पर बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस दवा का उपयोग विशेष तौर पर कोविड 19 के उपचार के लिए किया जाता है। जैसा की आपको जानते है कोरोना महामारी देश क्या पूरे विश्व में हर जगह लोगो को तेजी से अपने चपेट में ले रही है। इस बीमारी से लाखो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होकर दुनिया को अलविदा कह चुके है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्माण किया गया है। रेमडिसवर इंजेक्शन  एंटी वायरस के रूप में हमारे शरीर में कार्य करती है और शरीर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करती है। वैसे तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की मात्रा चिकित्सक व्यक्ति के स्वास्थ्य स्तिथि व आयु के आधार पर निर्धारित करते हैं। इस दवा के दुष्प्रभाव ज्यादा दिन तक नहीं रहते कुछ दिन बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं। गर्भावस्था के दौरान इस दवा का प्रभाव पड़ सकता है अगर कोई अन्य दुष्प्रभाव हो तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते है।



रेमडेसिविर इंजेक्शन के लाभ व उपयोग ? (Uses and Benefits of Remdesivir Injection in Hindi)




रेमडिसवर इंजेक्शन का उपयोग covid 19 वायरस के उपचार में करते हैं । रेमडिसवर हमारे शरीर में एक एन्टी वायरस के रूप में कार्य करता है। और हमारे शरीर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकता है।  इसकी मात्रा आयु, लिंग मनुष्य के स्वास्थ्य के हिसाब तय किया जाता है।


रेमडेसिविर इंजेक्शन से सम्बंधित सावधनिया ? (Remdesivir Injection Related Warnings in Hindi)

रेमडेसिविर इंजेक्शन से सम्बंधित सावधानिया निम्न है ।


गर्भावस्था – रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में  दुष्प्रभाव हो सकते है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान महिला को चिकिस्तक की सलाह इंजेक्शन लेना चाहिए। 


स्तनपान –रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग स्तनपान करने वाली महिला पर निम्न प्रभाव पड़ सकता है, हालांकि इस पर अध्ययन करना बाकि है। 


गुर्दा (kidney) – रेमडेसिविर इंजेक्शन का दुष्प्रभाव गुर्दे(किडनी) पर पड़ने के बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। 


लिवर – रेमडेसिविर इंजेक्शन का लिवर पर दुष्प्रभाव पड़ता है या नहीं इसके बारे में कहना कठिन है। 




रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्माण ? (Remdesivir Injection manufacture in Hindi)

रेमडिसवर का निर्माण hetro labs, cipla limited,dr. Reddy laboratories,cadila healthcare ltd. आदि कंपनियों कर रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post