Tuberculosis causes symptoms, treatment | nearmedicine


Tuberculosis causes symptoms, treatment
टीबी (क्षय रोग, तपेदिक या ट्यूबरकुलोसिस) महिलाओं की तुलना में पुरूषों पर ज्यादा प्रभावी होता है। ट्यूबरकुलोसिस हवा में फैलने वाले बैक्टीरिया से होता है और पुरूष ज्यादातर बाहर ही रहते हैं। घर के बाहर हर प्रकार के वातावरण से पुरूषों का सामना होता है।इस वजह से पुरूषों की खान-पान और उनकी दिनचर्या पर ज्यादा असर पड़ता है। पुरूष धूम्रपान और तंबाकू का ज्यादा सेवन करते हैं जिसकी वजह से भी उनको टीबी होने की संभावना ज्यादा होती है। टीबी एक खतरनाक बीमारी होती है जिसका अगर इलाज नहीं कराया गया तो जानलेवा हो सकती है। पुरूषों में क्षय रोग होने से इस रोग के फैलने का खतरा होता है। 


https://nearmedicine.blogspot.com/


पुरूषों में क्षय रोग के लक्षण 

पुरूषों और महिलाओं में क्षय रोग के लक्षण एक जैसे ही होते हैं लेकिन महिलाओं का इम्यून सिस्टम पुरूषों की तुलना में ज्यादा मजबूत होता है जिसकी वजह से उनपर टीबी या अन्य बीमारी का कम प्रभाव होता है। पुरूषों में टीबी के लक्षण निम्नलिखित हैं : 

खांसी आना 

टीबी फेफडे़ की बीमारी है और इसके शुरूआती लक्षण है खांसी आना । दो हफ्तों या उससे ज्यादा समय तक खांसी लगातार आना तपेदिक का लक्षण है। शुरूआत में सूखी खांसी आती है लेकिन बाद में खांसी के दौरान बलगम में खून भी आने लगता है। दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आने पर स्वास्‍थ्‍य केंद्र जाकर बलगम की जांच करानी चाहिए। लगातार खांसी आने से पुरूषों को सांस संबंधित अन्य बीमारियां भी होने लगती है।  

बुखार 

क्षय रोग से संक्रमित होने वाले पुरूषों को बुखार रहता है। ट्यूबरकुलोसिस का संक्रमण रहने पर आदमी को हमेशा बुखार रहता है। शुरूआत में लो-ग्रेड फीवर होता है लेकिन बाद में संक्रमण ज्यादा फैलने पर बुखार तेज हो जाता है। 

थकावट होना 

टीबी होने पर आदमी की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम हो जाती है और उसकी ताकत भी समाप्ते होने लगती है। सामान्यन दिनों की अपेक्षा टीबी होने पर हल्का  और छोटा सा काम करने पर भी आदमी को थकान होने लगती है। 

वजन घटना 

क्षय रोग होने पर आदमी का वजन हररोज घटने लगता है। सामान्य खान-पान रखने पर भी आदमी का वजन कम होने लगता है। 

पसीना आना 

क्षय रोग होने पर आदमी को रात को सोते वक्त पसीना आता है। मौसम चाहे जैसा भी हो (जबरदस्त ठंड पडने के बावजूद) रात को तेज पसीना आता है।  

भूख न लगना 

क्षय रोग होने पर आदमी की खाने के प्रति रुचि समाप्त होने लगती है। टीबी होने पर आदमी को भूख कम लगती है जिसकी वजह से खाने के प्रति रुचि कम हो जाती है 

सांस लेने में परेशानी 

क्षय रोग होने पर जबरदस्त खांसी आती है जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। कई बार ज्यादा खांसी आने के वजह से आदमी की सांस भी फूलने लगती है। क्षय रोग होने पर आदमी के शरीर के अन्य  भाग भी प्रभावित होते हैं। शरीर के जोड़ों, हड्डियों, मांसपेशियों और सेंट्रल नर्वस सिस्टम में दिक्‍कत शुरू हो जाती है।


Tuberculosis (tuberculosis, tuberculosis or tuberculosis) is more effective on men than women. Tuberculosis is caused by air spreading bacteria and men mostly remain outside. Men are faced with every kind of environment outside the house. This is why men's diet and their daily routine have more effect. Men consume excessive use of smoking and tobacco, due to which they are more likely to get TB. TB is a dangerous disease, which can be fatal if not treated. Due to tuberculosis in men, the risk of disease is spreading.


Symptoms of tuberculosis in men
In men and women, the symptoms of tuberculosis are the same but women's immune system is stronger than men, due to which they have less effect on TB or other disease. The following are the symptoms of TB in men:

Coughing
TB is a lung disease and its initial symptoms are cough. For two weeks or more, coughing is a symptom of tuberculosis. Initially, dry cough comes up, but later on coughing starts to get blood in the sputum. After more than two weeks of coughing, should go to the health center to check for mucus. Men with chronic cough continue to develop other respiratory diseases.
fever
Men who are infected with TB disease have fever. A person has a fever always on infection with tuberculosis. Initially, low-grade fever occurs, but later on the spread of infection increases the fever.
Exhaustion
In TB, the man's immune system is greatly reduced and his strength also starts to subside. The person is feeling tired even after doing a little and a little work when TB is more than normal days.
Weight event
In case of tuberculosis, the weight of man starts decreasing every day. Even after eating normal food, the weight of a person starts decreasing.
In case of tuberculosis, man sweats during sleep at night. Regardless of what the weather (despite the tremendous cold) comes sweat on the night.


Do not get hungry

In case of tuberculosis, the interest of man's food begins to end. When TB occurs, the person feels less hungry due to which the interest in eating becomes less

respiratory distress

Due to tuberculosis, there is tremendous cough, which makes breathing difficult. Many times, due to excessive cough, the breath of the man starts flowing. In case of tuberculosis, other parts of the human body are also affected. Difficulty in body joints, bones, muscles and central nervous system.

1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post