कम उम्र मे बाल सफेद हो जाना क्या कारण है क्या उपाय करें

कम उम्र मे बाल सफेद हो जाना क्या कारण है क्या उपाय करें


बाल हमारे सुंदरता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है बढ़ती उम्र के साथ बाल अगर सफेद होते है तो वह साधारण बात है। लेकिन अगर कम उम्र मे बाल सफ़ेद हो तो ये साधारण बात नहीं होती है। 

White hair symptom । nearmedicine

बाल हमारे सुंदरता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है बढ़ती उम्र के साथ बाल अगर सफेद होते है तो वह साधारण बात है। लेकिन अगर कम उम्र मे बाल सफ़ेद हो तो ये साधारण बात नहीं होती है। इसके बहुत से कारण हो सकते है। डॉक्टरों का कहना है कि हमारे बालो का रंग काला होने का कारण मेलानिन नाम का पिगमेंट होता है ये पिगमेंट हमारे बालों की जड़ों मे पाया जाता है जब  ये पिगमेंट बनना बहुत कम हो जाता है तो हमारे बाल सफेद होने लगते हैं । मेलानिन कम होने के बहुत से कारण होते हैं जो लोग धूम्रपान करते हैं शराब का उपयोग करते हैं। बाजार का अधिक तेल वाला भोजन व जंक फूड का सेवन करते हैं ज्यादा तनाव भी बाल सफेद होने का कारण होता है। हम बालो को सफेद होने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं लेकिन कोई सफलता प्राप्त नहीं होती बल्कि बाल पहले से भी ज्यादा खराब स्थिति मे आ जाते है। बालो को सफेद होने के कुछ प्राकृतिक नुस्खे भी है जिसको आजमा के आप इस समस्या से निजात पा सकते है। 

प्रकार्तिक नुस्खे बालों के लिए:-

बालों की समस्या के लिए प्याज का रस एक रामबाण औषधि है आप मिक्सी मे प्याज को को अच्छी तरह पीस लें और सूती कपड़े में प्याज का रस निचोड ले और बालों की मसाज करें आपको कुछ दिनों में फर्क़ दिखने लगेगा।

नारियल और बादाम के तेल को मिक्स कर ले और इस तेल रोजाना बालों की मसाज करें  इससे आपकी बालों की जड़ें भी मजबूत होगी और मेलेनिन पिगमेंट भी बनना शूरू हो जयेगा।

मेहंदी बालो के लिये एक अच्छा प्राकर्तिक स्रोत है अगर आप मेहंदी मे कुछ मेथी के दाने पीस कर पेस्ट बना कर बालों मे लगते है तो आपको बहुत फायदा होगा।


Hair is an important part of our beauty. If the hair is white with increasing age then it is a simple matter. But if a child is white at a young age then this is not a simple thing.



Hair is an important part of our beauty. If the hair is white with increasing age then it is a simple matter. But if a child is white at a young age then this is not a simple thing. There can be many reasons for this. Doctors say that the color of our hair is black due to melanin pigment. This pigment is found in the roots of our hair when it becomes very less when the pigment is formed, then our hair starts to whiten. There are many reasons for low melanin which people who smoke use alcohol. The excess oil consumption of the market and the consumption of junk food is due to excess stress also causing the hair to be white. We make every effort to stop the hair from being white but there is no success, but the hair gets worse than before. There are also some natural remedies for having white hair, which you can get rid of this problem.


Natural remedies For Hair: -


For the problem of hair, onion juice is a panacea; You can grind the onions in a mixie and squeeze onion juice in cotton cloth and massage the hair. You will see the difference in a few days.


Mix coconut and almond oil and massaging this oil daily, it will strengthen your hair's roots and make melanin pigments also start.


Mehendi is a good natural source for Balo. If you grind some fenugreek seeds in a henihara and make paste and apply it in the hair then you will have a lot of benefit.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post